Plus One Hindi Class Notes Date 12-11-2020 Kite Victers Online class

पहली इकाई सपने - सुहाने 

14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक वोट से यह निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी ।

1949 സെപ്റ്റംബർ 14 ന് ഹിന്ദി ഇന്ത്യയുടെ ഔദ്യോഗിക ഭാഷയായിരിക്കുമെന്ന് വോട്ടെടുപ്പിലൂടെ ഭരണഘടനാ അസംബ്ലി തീരുമാനിച്ചു.

अनुताप = खेद , पछतावा हमदर्दी , Empathy -സഹാനുഭൂതി 

Qu-1)-अनुताप किसकी रचना है ?

 अनुताप सुकेश साहनी जी की रचना है ।

ആരുടെ സൃഷ്ടിയാണ് അനുതാപ്?

സുകേഷ് സാഹ്നിയുടെ കൃതിയാണ് അനുതാപ്.

सुकेश साहनी

सुकेश साहनी जन्म : 5 सितंबर , 1956 लखनऊ ( उ.प्र )

श्री सुकेश साहनी जी हिंदी लघुकथा क्षेत्र के प्रमुख रचनाकार हैं । 

सुकेश साहनी जी की लघुकथाएँ मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को स्पर्श करती हैं ।

उनकी लघुकथाओं में टूटते सामाजिक मूल्यों का चित्रण भी देख सकते हैं ।

സുകേഷ് സാഹ്നി ജനനം: 5 സെപ്റ്റംബർ 1956 ലഖ്‌നൗ (യുപി)

ഹിന്ദി ചെറുകഥാ മേഖലയിലെ  പ്രധാന സ്രഷ്ടാവാണ് ശ്രീ സുകേഷ് സഹാനി.

സുകേഷ് സാഹ്നി ജി യുടെ ചെറുകഥകൾ മനുഷ്യജീവിതത്തിന്റെ എല്ലാ മേഖലകളെയും സ്പർശിക്കുന്നു.

സാമൂഹിക മൂല്യങ്ങൾ തകർക്കുന്നതിന്റെ ചിത്രീകരണവും അദ്ദേഹത്തിന്റെ ചെറുകഥകളിൽ കാണാം.

Qu)- अनुताप किस विधा की रचना है ?

   अनुताप लघुकथा है ।

विधा =प्रकार , किस्म Form=തരം

Qu)-साहित्यिक विधा माने क्या है ?  

साहित्यिक विधा माने साहित्यिक रूप अर्थात साहित्य के भिन्न -भिन्न रूप जैसे नाटक , एकांकी , उपन्यास , कहानी आदि ।

എന്താണ് സാഹിത്യ വിഭാഗം?

സാഹിത്യ വിഭാഗം എന്നാൽ സാഹിത്യരൂപം, അതായത് നാടകം, നാടകം, നോവൽ, കഥ മുതലായ വ്യത്യസ്ത സാഹിത്യരൂപങ്ങൾ.

Qu)-लघुकथा का मतलब क्या है ? 

 लघुकथा कथा का लघुतम माने छोटा रूप है । यह कहानी का एक प्रकार है । यह एक स्वतंत्र साहित्यिक विधा है ।

ചെറുകഥയുടെ അർത്ഥമെന്താണ്?

കഥകളുടെ ഹ്രസ്വ രൂപമാണ് ചെറുകഥ. ഇതൊരു തരം കഥയാണ്. ഇത് ഒരു സ്വതന്ത്ര സാഹിത്യ വിഭാഗമാണ്.

Qu)-लघुकथा की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ?

 लघुकथा आकार में कहानी की अपेक्षा छोटी है । पर उसमें अनुभूति की तीव्रता की ओर पाठक जल्दी पहुँचते हैं ।

ചെറുകഥയുടെ പ്രധാന സവിശേഷതകൾ എന്തൊക്കെയാണ്?

ചെറുകഥ കഥയേക്കാൾ ചെറുതാണ്. എന്നാൽ വായനക്കാർക്കു  ചെറുകഥയിലുഉടെ   തീവ്രമായ അനുഭൂതി ലഭിക്കുന്നു 

हमदर्दी = दूसरों के दुख से दुखी होने का भाव , empathy-സഹാനുഭൂതി 

हमदर्दी =  जताना दूसरों के दुख से दुखी होने का भाव दिखाना ।സമാനുഭാവം

Qu)-" बाबूजी आइए ... मैं पहुँचाए देता हूँ । " यह किसने कहा ? 

 A)-रिक्शेवाले ने कहा

Qu)-बाबूजी कौन है ? 

  रिक्शे में यात्रा करनेवाला यात्री है बाबूजी ।

Qu)-" बाबूजी आइए ... मैं पहुँचाए देता हूँ । " यह किसने किससे कैसे कहा ? 

  रिक्शेवाले ने यात्री से उसके नज़दीक आकर कहा ।

नज़दीक = पास സമീപം

Qu)-" क्या हुआ उसको ? " उसने लापरवाही से पूछा । किसने लापरवाही से पूछा ?  

यात्री ने लापरवाही से पूछा ।

लापरवाही = बेफ़िक्री , Negligence = അവഗണന 

Qu)-यहाँ रिक्शेवाले ने यात्री से क्या कहा था ? 

असलम अब नहीं आएगा ।

Qu)-असलम कौन है ? 

असलम भी एक रिक्शेवाला है ।

Qu)-यात्री को दफ्तर पहुँचानेवाला आदमी कौन था ? 

यात्री को दफ़्तर पहुँचानेवाला आदमी है  असलम

Qu)-बाबूजी या यात्री को शॉक -सा लगा , क्यों ?  

असलम की आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनकर बाबूजी या यात्री को शॉक – सा लगा ।

Qu)-किसने यात्री से असलम की मृत्यु के बारे में कहा ?  

नये रिक्शेवाले ने यात्री से असलम की मृत्यु के बारे में कहा ।

Qu)-यात्री ने किसको भला चंगा माना ?  

यात्री ने असलम को भला चंगा माना ।

भला चंगा माने = पूर्ण पूर्ण रूप रूप से स्वस्थ = तंदुरुस्त=ആരോഗ്യമുള്ള

Qu)-असलम की बीमारी क्या थी ? 

असलम के दोनों गुर्दो में खराबी थी

गुर्दो=വൃക്ക 

Qu)-डॉक्टर ने असलम को रिक्शा चलाने से क्यों मना कर रखा था ? 

असलम के दोनों गुर्दो की खराबी के कारण डॉक्टर ने रिक्शा चलाने से मना कर रखा था |

खराबी = भंग , टूट -फूट = Defect പരാജയം 

Qu)-उसकी आवाज़ में गहरी उदासी थी । किसकी आवाज़ में ?  

रिक्शा चलानेवाले की आवाज़ में गहरी उदासी थी ।

आवाज़ = शब्द , स्वर ,=ശബ്ദം 

उदासी =खिन्नता , Sadness =ദുഃഖം 

Qu)-" रिक्शा चलानेवाले की आवाज़ में उदासी थी क्यों ? 

अपने मित्र असलम की आकस्मिक मृत्यु के कारण उसकी आवाज़ में गहरी उदासी थी ।

Qu)-यात्री को दफ़्तर पहुँचाकर लौटते समय असलम को क्या हुआ ? 

यात्री को दफ़्तर पहुँचाकर लौटते समय असलम का पेशाब बंद हो गया ।

पेशाब बंद होना = മൂത്ര തടസ്സം ഉണ്ടാകുക 

Qu)-अस्पताल ले जाते समय असलम को क्या हुआ ? 

 रास्ते में ही दम तोड दिया ।

दम तोड़ना – मृत्यु होना , मरना =മരിക്കുക 

सन्नाटा = नीरवता , चुप्पी , Silence =നിശബ്ദത 

आगोश =आलिंगन , Embrace = ആലിംഗനം

श्री सुकेश साहनी जी की लघुकथा है अनुताप ।

असलम नामक एक रिक्शेवाला चार पाँच दिनों से बाबूजी को दफ्तर पहुँचाता था ।

असलम के दोनों गुर्दो में खराबी थी ।  

यात्री को असलम की आकस्मिक मृत्यु के बारे में पता चला । 

एक दूसरे रिक्शेवाले ने यात्री से ये सारी बातें बता दीं ।