Plus One Hindi Class-2-Notes and Assignment  Date 17-11-2020

श्री सुकेश साहनी जी की लघुकथा है ' अनुताप । ' 

यात्री और एक रिक्शेवाले के वार्तालाप से पाठ का प्रारंभ होता है । 

असलम नामक एक रिक्शेवाला चार पाँच दिनों से यात्री को दफ़्तर पहुँचाता था । 

असलम के दोनों गुर्यों में खराबी थी ।

यात्री को असलम की आकस्मिक मृत्यु के बारे में पती चला । 

एक दूसरे रिक्शेवाले ने यात्री से ये सारी बातें बता दीं |

असलम की मृत्यु की खबर सुनते ही यात्री को कल की घटना याद आई ।

रिक्शा अब किसकी ओर जा रहा था ? 

रिक्शा नटराज टाकीज़ पार कर बड़े डाकखाने की ओर जा रहा था ।

Todays  Class 

कराह = दर्द की आवाज़- Groan=ഞരക്കം   

पेट = Stomach ,വയർ 

चढ़ाई =ऊँचाई की ओर जानेवाली भूमि =കയറ്റം 

एकबारगी = जल्दी- Soon 

उतरना = to get down =താഴെ ഇറങ്ങുക 

परेशानी - हैरानी  Worry =വിഷമം 

क्षण = पल - Moment 

खुद = स्वयं

बेवकूफ़ी = मूर्खता - Stupidity

श्रमिक = श्रम करनेवाला व्यक्ति या- मज़दूर ,=തൊഴിലാളി 

उपेक्षा का मनोभाव=

अनाप = शनाप बकवास - निरर्थक बातें =Meaningless talk

सरेआम - खुलकर =പരസ്യമായി

इज़्ज़त उतारना - अपमानित करना = അപമാനകരമായ

आमादा हो जाना -  तैयार हो जाना =  തയ്യാറാകുന്നു

गद्दी - आसन = Cushion , Seat

दाहिना हाथ - दाएँ हाथ= Right hand

बाएँ हाथ = Left hand

खींचना = To pull 

हाँफना -  जल्दी साँस लेना = To pant 

गंजा - Bald =കഷണ്ടി 

पसीने की नन्हीं बूंदें – पसीने की छोटी बूंदें =Small drops of sweat =വിയർപ്പുകണം

विवशता = Helplessness


Qu1)-रिक्शा चलाते हुए असलम क्या कर रहा था ? 

असलम कराह रहा था और पेट पर हाथ पकड़ कर लेता था । 

Qu2)-रिक्शा चलाते हुए असलम क्या कर रहा था ? 

असलम कराह रहा था और पेट पर हाथ पकड़ कर लेता था ।

Qu3)-डाक बंगले तक का रास्ता कैसा था ? ' 

डाक बंगले तक के रास्ते में चढ़ाई थी ।

Qu4)-रिक्शे से उतरने की इच्छा किसको हुई ?

रिक्शे से उतरने की इच्छा यात्री को हुई ।

Qu5)-रिक्शे से उतरने की इच्छा यात्री को क्यों हुई ? 

असलम की परेशानियाँ देखकर यात्री को रिक्शे से उतरने की इच्छा हुई ।

Qu6)-यात्री ने खुद को क्या समझाया ? 

यात्री ने खुद को समझाया कि ये लोग नाटक भी खूब कर लेते हैं ।

Qu7)-कौन नाटक करते हैं ? 

रिक्शेवाले नाटक करते हैं ।

Qu8)-यात्री की राय में इनके साथ हमदर्दी जताना बेवकूफ़ी होगी - किनके साथ ?

रिक्शेवाले जैसे श्रमिक लोगों के साथ हमदर्दी जताना बेवकूफ़ी होगी ।

इनके साथ हमदर्दी जताना बेवकूफ़ी होगी ... 

Qu9)-यहाँ यात्री का कौन - सा मनोभाव प्रकट होता है ?  

यहाँ श्रमिक वर्ग के प्रति उपेक्षा का या अविश्वास का मनोभाव प्रकट होता है ।

Qu10)-यात्री के अनुसार ये लोग पैसे कैसे माँगते हैं 

 अनाप - शनाप पैसे माँगते हैं । मतलब ये लोग माने रिक्शेवाले बकवास करके पैसे माँगते हैं

Qu11)-रिक्शेवालों से कुछ कहने पर कहने पर वे क्या करते हैं ।

सरेआम इज़्ज़त उतारने पर आमादा हो जाते हैं । अर्थात् खुलकर अपमानित करने केलिए वे तैयार हो जाते हैं ।

Qu12)-अनाप - शनाप पैसे माँगते हैं , कुछ कहो तो सरेआम इज़्ज़त उतारने पर आमादा हो जाते हैं । रिक्शेवालों से संबंधित यात्री का यह वाक्य किसकी सूचना देता है ? 

यह वाक्य श्रमिक वर्गों के प्रति यात्री के दृष्टिकोण की सूचना देता है

Qu13)-कौन रिक्शे से उतर पड़ा ? 

असलम रिक्शे से उतर पड़ा ।

Qu14)-असलम कैसे रिक्शा खींच रहा था ?

सलम दाहिना हाथ गद्दी पर जमा कर रिक्शा खींच रहा था ।

Qu15)-वह बुरी तरह हाँफ रहा था , कौन ? 

 असलम बुरी तरह हाँफ रहा था ।

Qu16)-गंजे सिर पर पसीने की नन्हीं - नन्हीं बूंदें दिखाई देने लगी थीं ... 

किसके गंजे सिर पर ? 

असलम के गंजे सिर पर पसीने की बूंदें दिखाई पड़ी ।

Today's Assignment 

पहला प्रश्न 

यह प्रसंग किस पात्र से संबंधित है ? 

एकबारगी उसकी इच्छा हुई कि रिक्शे से उतर जाए ।

Ans )-। एकबारगी बाबूजी  इच्छा हुई थी कि रिक्शे से उतर जाए । 

दूसरा प्रश्न मान लें ' वार्तालाप

बाबूजी रिक्शे में यात्रा कर रहे हैं । रिक्शेवाले ने ॥ असलम की मृत्यु के बारे में बाबूजी से कहा । तब कल की घटना यात्री रिक्शेवाले को सुनाते हैं । नीचे दिए बिंदुओं के आधार पर यात्री और रिक्शेवाले के बीच का संभावित वार्तालाप तैयार करें । 

1-असलम की मृत्यु की खबर 

2-असलम के प्रति अपना व्यवहार

3- हमदर्दी का अभाव 

प्रसंगानुसार अभिव्यक्ति है ,स्वाभाविक शुरुआत है , प्रश्नोत्तर शैली है ,प्रवाहमयता है ,कल्पना है 

.स्वाभाविक अंत है 

मान लीजिए कि आप इस पाठ में यात्री हैं अपने अनुभव को अपने मित्र को बताएं

तुम यात्री : अरी सुनो , आज एक दुःखपूर्ण घटना हुई ।

मित्र : क्या हुआ ? 

तुम -तो जानती हो कि मैं रोज़ असलम की रिक्शा में दफ़्तर जाता हूँ । 

मित्र : हाँ , आपने मुझसे कहा है । उसे क्या हुआ ? 

तुम : कल उसने कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है और वह बहुत परेशान है । 

मित्र : तब आपने क्या कहा ? 

तुम : मुझे लगा था कि वह बहाना कर रहा है । अक्सर रिक्शावाले ऐसा बहाना किया करते हैं । 

मित्र : तब उसने क्या किया ? 

तुम : रिक्शा चलाते हुए असलम धीरे - धीरे कराह रहा था ।

मित्र : फिर क्या हुआ ? 

तुम : आज जब मैं चैराहे पहुँचा तो एक दूसरे रिक्शावाले ने कहा कि असलम कल मर गया । 

मित्र : क्या असलम को किसी अस्पताल नहीं पहुँचाया था ? 

तुम : दूसरों ने कहा कि अस्पताल पहुँचाने के पहले रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी ।  असलम की जिंदगी भी विवशताओं से भरी पड़ी थी । विवशता  वह किसी तरह रिक्शे के साथ अपनी जिंदगी की गाडी खींच रहा था । डाक्टर ने उसे रिक्शा चलाने से मना कर रखा , परंतु असलम ने डाक्टर की बातों को न माना । जिंदगी की गाड़ी खींचने केलिए उसे रिक्शा खींचना पड़ा ।

मित्र  : जो भी हो , इस में आप का कोई कसूर नहीं है । आगे हम गरीबों से सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें ।

हमारे कार्यकर्ता निस्संदेह हमारे आर्थिक विकास का एक पैमाना हैं

देश की उत्पादकता में वृद्धि और क्षेत्र में उच्च स्तर की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि श्रमिकों के अथक प्रयासों का परिणाम है। 

यह आज की बात नहीं है। हमें मज़दूर वर्ग के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना सीखना चाहिए।

                                          बच्चों दन्यवाद